गोसाई की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के जेहतमंदपुर गांव में शनिवार के दिन घर में लगी पाइप के सहारे 45 वर्षीय बबलू गोंड़ ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बबलू गोड़ उम्र 45 वर्ष पुत्र शिवनाथ निवासी जेहतमंदपुर थाना देवगांव शनिवार को अपने घर के कमरे में लगी पाइप के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर अंदर से दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर लिया पड़ोसियों को घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोस के आदित्य गोड़ साइकिल मांगने बबलू के घर गया साइकिल के लिए आवाज देने पर दरवाजा बंद होने से किसी ने जवाब नहीं दिया जब युवक ने घर में लगी खिड़की से घर के अंदर झांक कर देखा तो फंदे से लटकता बबलू का शव देख युवक ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी जिससे ग्रामीण इकठ्ठा होकर घटना की सूचना देवगांव पुलिस और मृतक की पत्नी को दिए। मृतक की पत्नी सुशीला बच्चों के साथ 3 दिन पहले ही मायके गई थी मृतक के पास दो लड़कियां एवं दो लड़के हैं मृतक मेहनत मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था पत्नी के मायके से आने के बाद घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने दरवाजा तोड़ फांसी से लटकते बबलू के शव को नीचे उतारा और जांच में जुट गई वही देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि घर के अंदर रस्सी के फंदे से लटकता 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के उपरान्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्ट-मो. तारिक बेग