धूमधाम से मनायी गयी संत शिरोमणि रविदास की जयंती

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संत शिरोमणि भक्त रविदास जयंती जनपद में धूमधाम से मनायी गयी। जगह-जगह झांकी निकाली गयी। लोग ढोल नगाड़ों पर थिरकते नजर आये और एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।
शहर के एटलस पोखरा स्थित रविदास मंदिर में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान झांकी निकाली गयी। युवा डीजे की धुन पर थिरकते नजर आये। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी।
इसी क्रम में जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्णमासी राम प्रजापति की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी। साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन कर उनके चरित्र सामाजिक जीवन ईश्वर में विश्वास तथा बेबाक आचरण पर प्रकाश डाला गया। गोष्ठी को चंद्रपाल यादव, मुन्नू यादव आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर लालती देवी, शीला भारती, शम्भू शास्त्री, बृजेश पांडेय, नगीना मौर्य, राम प्यारे यादव, आदि उपस्थित थे। संचालन तेज बहादुर यादव ने किया।
रानीकीसराय प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय कस्बा समेत आसपास संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। एक दर्जन गावों से निकली झाकियां बाजार में भ्रमण कर ब्लाक मुख्यालय पहुंची जहां गोष्ठी में वक्ताओं ने कृतियों को बखाना। रविदास जयंती पर क्षेत्र के सेठवल, बाकीपुर, कोठियां, पंदहा, घाटी पट्टी, जमालपुर आदि गावांे से ट्रैक्टर ट्राली .रथ पर सजी झाकियों के साथ युवा डीजे की धुन पर थिरकते हुए पूरे बाजार में भ्रमण कर ब्लाक मुख्यालय स्थित डा.आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष पहुंचे। यहां आयोजित गोष्ठी मंे वक्ताओं ने संत रविदास के बताए मार्ग का अनुसरण करने को कहा। यहां से फिर झाकियां गावों की ओर चली गई। निकाली गई झाकियों में सेठवल गांव से आई झांकी मंे युवक द्वारा गले मंे हांडी फटे कपड़े और दोनो पैरो में बंधा झाडू विशेष आकर्षक का केन्द्र रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *