मंदिर की घंटी तो मस्जिद की अजान है आजमगढ़-संगीता आजाद

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोक सभा के अंतिम सत्र के अन्तिम दिन लालगंज की सांसद संगीता आजाद ने अपने सम्बोधन में आजमगढ़ जनपद की खुबियां गिनायी। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा यहाँ अमन है प्यार है भाईचारा और ख़ुशहाली का शहर है आज़मगढ़।

लोक सभा में लालगंज की सांसद संगीता आजाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि जहां एक तरफ़ काशी एक तरफ़ अयोध्या एक तरफ़ गोरखनाथ तो बीच में है आज़मगढ़, पूर्वांचल का दिल है आज़मगढ़। यहां गंगा जमुना की तहज़ीब है मंदिर की घंटी है मस्जिद की अज़ान है आज़मगढ़। कैफ़ी आज़मी की शायरी और महा पंडित राहुल सांस्कृत्यायन की नगरी है आज़मगढ़। सती अनुसूया के तीनों पुत्रों चंद्रमा ऋषि दत्तात्रेय और दूरबासा ऋषि की तपोभूमि है आज़मगढ़। यह वो धरती है जहां महाभारत काल में सॉपों को मारने का यज्ञ राजा जन्मजय ने किया ये पवन अवंतिकापुरी धाम है आज़मगढ़। यहाँ गुरुनानक के आठवें गुरु गुरु गोविंद साहेब की चरण पादुका है।
कहते है जब रामजी जब वनवास गये तो यही टौंस नदी के कोलघाट पर गणेश जी मूर्ति बना कर अपने वनवास को प्रारंभ किया ऐसा बड़ा गणेश मंदिर है आज़मगढ़। उन्होने कहा कुछ काफ़ीरो ने मेरे शहर को बदनाम किया पर उस बदनामी में भी आबाद है आज़मगढ़। यहाँ अमन है प्यार है भाईचारा है ख़ुशहाली का शहर है आज़मगढ़। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे उपजाऊ धरती से आती हूं जिसने देश को साइंटिस्ट दिये आईएएस दिये इंजीनियर्स दिये डॉक्टर्स दिये मंत्री दिये मुख्यमंत्री तक दिया।
इनसेट-
कांशीराम और मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग
ठेकमा आजमगढ़। किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक स्वामीनाथन को भारत रत्न देने पर उन्होने सरकार को धन्यवाद दिया। और साथ ही माँग किया कि मान्यवर कांशीराम और मुलायम सिंह यादव को भी भारत रत्न दिया जाय क्योंकि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने एक वोट का अधिकार तो दिया लेकिन करोड़ों करोड़ों दलितों शोषितों ग़रीब और सर्व समाज को उस एक वोट की क़ीमत को समझाने का कार्य इन दोनों महापुरुषों ने किया अपने वोट से प्रधान से लेकर प्रधान मंत्री बनाने तक का सपना दिखाया और पूरा किया इसलिए कांशीराम साहब को और मुलायम सिंह को भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए।
इनसेट-
विकास की गंगा तमसा और घाघरा से होकर गुजरे
ठेकमा आजमगढ़। लालगंज सांसद संगीता आजाद ने कहा जो विकास की गंगा काशी से सरयू तक जा रही है वो तमसा और घाघरा से हो कर गुजरे और मेरे शहर को काशी और अयोध्या सर्किट से जोड़ा जाय ताकि पर्यटन और रोज़गार के नये दरवाज़े खुले लोगो का पलायन रुके और मेरे शहर की तरक्क़ी हो।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *