रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के लछिरामपुर से शुक्रवार को कावड़ियों का जत्था बाबाधाम जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ। बोल बम के जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा। सावन माह शुरु होते ही कावड़ियों का बाबाधाम, काशी विश्वनाथ धाम आदि जगह जलाभिषेक के लिए रवाना होना शुक्रवार से शुरु हो गया। क्षेत्र के लछिरामपुर से हर वर्ष रवाना होने वाला कावड़ियों का दल पहले सोमवार को बाबाधाम में जलाभिषेक करेंगे। यहां से कलकत्ता दल विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। गाजे बाजे के साथ क्षेत्र के मंदिरों में पूजन के बाद जयघोष करते हुए रवाना हुए। इस मौके पर भीम सिंह, विमल, सुभाष, मनीष, विनोद, सुरेश, शुभम, ज्ञान, राकेश, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा