मुम्बई से आये जत्थे ने किया दत्तात्रेय धाम पर पूजन अर्चन

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के दत्तात्रेय धाम पर महाराष्ट्र से आए हुए दस दर्शनार्थियों ने दर्शन पूजन किया। उन्होंने बताया कि हम लोग 24 फरवरी को मुम्बई से कुंभ में नहाने के लिए चले हैं। उसके बाद यूपी में कई जनपदों में जाकर ऐतिहासिक मंदिरों में दर्शन पूजन किया।
उन्होंने बताया कि प्रयाग राज में आकर गंगा जमुना सरस्वती संगम में स्नान किया गया और उसके बाद वहां से अयोध्या में जाकर राम लला का दर्शन पूजन कर सरयू नदी में स्नान किया। शिवरात्रि के दिन वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में जाकर पूजन कर शाम को गंगा आरती में शामिल हुए। उसके दूसरे दिन गोरखपुर में गुरू गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। वहां से नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन कर शनिवार को आजमगढ़ में दत्तात्रेय धाम पर पहुंच कर दर्शन पूजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम लोग दस साल पहले आए थे। यूपी में सड़कों का जाल और धार्मिक स्थलों को बहुत ही आकर्षक ढंग से बनाया गया है। इसके लिए हम उत्तर प्रदेश सरकार और मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं।
श्रद्धालुओं के जत्थे में पुरूषोतम पाटिल, किशोर नाना पाटिल, भरत भाई गौड़, मनीष पारिख, राजेश राय, धर्मेश शर्मा, परवीन भादने, वसुदेव गवाद, मांगीलाल प्रजापति, मोरेश्वर आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *