लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दी बार एसोसिएशन में नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को 4 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। चुनाव अधिकारी विनय शंकर राय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के दूसरे दिन कोषाध्यक्ष पद पर शिव प्रकाश यादव सदस्य कार्यकारिणी के लिए सन्तोष कुमार प्रथम ,सन्तोष कुमार सिंह द्वितीय, अरुण कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन का कार्य सम्पन्न हो गया। कुल 20 लोगों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया है। अध्यक्ष पद पर तीन लोगों द्वारा तथा महामंत्री पद पर दो लोगो द्वारा तथा शेष पद पर एक-एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया है। अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चुनाव की संभावना बन रही है। पहली जुलाई को नामांकन वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। नामांकन के समय वरिष्ठ समिति के चेयरमैन अमर नाथ यादव, समर बहादुर सिंह, धर्मेश पाठक, राम अनुज यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद