मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रामलीला समिति बरदह द्वारा आयोजित रामलीला मैदान में क्षेत्र के कलाकारों ने नारद मोह का मंचन देख भाव विभोर हो गए कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अभिषेक राय राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी प्रबंधन गांधी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय वर्धा द्वारा फीता काटकर कर प्रारंभ किया।
रामलीला मंचन में भगवान नारद की तपस्या व राजा दक्ष के श्राप से शुरू हुआ नारद को राजा दशरथ श्राप देते हैं कि आप कभी दो घड़ी से अधिक कहीं रुक नहीं सकते इसे प्रभावहीन करने के लिए नारद तपस्या करने लगते हैं। अंत में रावण जन्म का भी मंचन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय विश्वकर्मा नियामत अली राजू शाह नैनो लाल पवन विश्वकर्मा संजय यादव आनंद राज आनंद राय हनुमान प्रजापति समेत तमाम लोगों ने मंचन किया। कार्यक्रम का आनंद क्षेत्रीय लोगों ने उठाया रामलीला मंचन देख लोगों के मन भावुक हो रहे थे। मंच का संचालन गोविंद राय द्वारा किया गया।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी