रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चार स्थानो पर बाइक सवार उचक्के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गये। पीड़ितों ने सूचना पुलिस को दी है। क्षेत्र में उचक्कों की सक्रियता से रोष है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकसेठवल निवासी सुरेंद्र यादव सोमवार की रात पटेल नगर साइकिल से जा रहा था। मोबाइल से बात करते समय पीछे से आये बाइक सवार दो लोग ने मोबाइल छीन धक्का देकर फरार हो गये। कस्बे में काशीदास मंदिर के समीप पैदल बात करते जा रहे वीरेंद्र कुमार नामक युवक की मोबाइल छीन ली। इसके अलावा दो दिन पूर्व बाढू चौक के समीप महिला समरती देवी और कुछ ही देर बाद गाहूखोर के समीप छात्रा संगीता से बात करते समय बाइक सवार मोबाइल छीन कर फरार हो गये थे। आये दिन लबे रोड उचक्कों की सक्रियता से लोगो में रोष है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा