धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रन ब्लूमिंग कालेज का वार्षिकोत्सव

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कहते है शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, बल्कि मंच पर बच्चों की प्रतिभा जब खुलकर सामने आती है, तो वह क्षण काफी यादगार बन जाता है। मंगलवार देर शाम ऐसे ही यादगार लम्हों का गवाह बना बसहिया स्थित चिल्ड्रन ब्लूमिंग कालेज, जहां देर शाम को भव्य 8वां एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया, और विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहे हिंदी विभागाध्यक्ष हरि सेवक पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि कौस्तुभ सिंह सहायक शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल तथा विशिष्ट अतिथि जयनाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, समाजसेवी अखिलेश सिंह, अखंड सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रबंधक अजीत प्रताप सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। हर प्रस्तुति बच्चों की मेहनत और उनके अंदर छिपे हुनर को दर्शा रही थी। गीतों के माध्यम से छात्राओं ने लोगों का मन मोह लिया। प्रबंधक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि यह मंच बच्चों के आत्मविश्वास को निखारने और अभिव्यक्ति की आज़ादी देने का माध्यम है। प्रिंसिपल विकास यादव, डायरेक्टर विपिन तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि कौस्तुभ सिंह ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए प्रबंधकीय समिति व अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन प्रोग्राम से बच्चों व अभिभावकों के अंदर प्रतिस्पर्धा आती है ऐसे प्रोग्राम होने चाहिए जिससे बच्चों के अंदर निखार होता है। बच्चे मोबाइल पर कम ध्यान दें, पढ़ाई करें, यही सब कुछ है। पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर चंद्रजीत तिवारी, प्रमुख संतोष यादव, राजेंद्र सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, रमेश चंद्र गुप्ता, बलवंत सिंह, हर्षित सिंह, दिनेश सिंह, राजदेव चतुर्वेदी, वीर प्रताप सिंह वीरू, अभिषेक सिंह सोनू, वंश बहादुर सिंह, रमेश सिंह रामू, धर्मेंद्र निषाद राजू, विजय तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन श्वेता मिश्रा, आंचल तिवारी, अदिति पांडे, सुहानी यादव ने किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *