पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना रौनापार की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में होल्ड कराई गई 25,597.48 रुपये की रकम पीड़ित अभिषेक सिंह निवासी रामपुर देवारा को वापस दिलाई।
पीड़ित के साथ 27 जुलाई 2025 को 70,000 की ऑनलाइन ठगी हुई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज कराई थी। कार्रवाई के दौरान एनसीआरपी पोर्टल के जरिए ठग के खाते से होल्ड की गई राशि को न्यायालय की अनुमति के बाद बैंक से समन्वय कर पीड़ित के खाते में सुरक्षित लौटा दिया गया। थाना रौनापार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या लेन-देन से सावधान रहें और धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर सूचना दें।
रिपोर्ट-बबलू राय