अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में रास्ते के विवाद का जीयनपुर कोतवाल व राजस्व की टीम ने पहुंचकर निस्तारण कराया।
जीयनपुर कस्बा के खाननगाह बहरामपुर में विवादित रास्ते की भूमि की श्याम करन ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण की मांग की थी जिस पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय व एसएसआई देवेंद्र सिंह राजस्व निरीक्षक व लेखपाल हरिश्चंद्र यादव के साथ मौके पर पहुंचकर दलित व सोनकर बस्ती के बीच आपसी सहमति से रास्ते के विवाद का निस्तारण कराया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान