अस्थायी दुकानों को बुल्डोजर से ढहाए जाने की कार्यवाही निन्दनीय-दीनू

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के छोटे-मझले-बडे, स्थायी, अस्थायी सभी व्यापारी बंधु प्रशासन के परस्पर सहयोगी है लेकिन शहर के सिधारी मुहल्ला हाईडिल चौराहे पर नगर पालिका प्रशासन के अधिशाषी अधिकारी द्वारा स्वयं खड़ा होकर ठेले-ठुमचे वाले छोटे स्तर के अस्थायी व्यापारियों के रोजी-रोटी पर बगैर सूचना या नोटिस दिए ही उनके अस्थायी दुकानों को बुल्डोजर से बेरहमी पूर्वक ढहाए जाने की कार्यवाही अत्यंत निन्दनीय हैं। ऐसे कृत्य को आजमगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहा कि अगर किसी तरह का कोई अतिक्रमण हो रहा है तो दुकानदारों को कम से कम दो से तीन दिन पूर्व सार्वजनिक सूचना देकर हटाया जाना न्यायोचित होता न कि उनके अस्थायी प्रतिष्ठानों को ढहाकर बलपूर्वक उनके जीवन की गाढ़ी कमाई को समाप्त किया जाना चाहिए।
पूर्व नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवी जायसवाल के कार्यकाल में शहर की सभी सडकें चौड़ी हुई लेकिन एक भी व्यापारियों को कोई क्षति नहीं पहुंची, नेतृत्वकर्ता के अभाव के कारण आज व्यापारियों का नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनके ही संवेदहनहीन सपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शह पर शोषण किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
नगर में अगर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित भी है तो कम से कम तीन दिन पूर्व क्षेत्र के व्यापारियों तक सार्वजनिक सूचना नियमानुसार कराया जाना ही चाहिए ताकि व्यापारी वर्ग को कम से कम क्षति पहुंचे और परस्पर सहयोग की भावना बलवती होती रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *