अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात कार चढ़ाकर दो लोगों की जान लेने का प्रयास करने वाले छह मुकदमें के आरोपी दाऊद को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़ित के परिजन कन्हैयालाल सोनकर ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरे छोटे भाई तेरस सोनकर और उनके साथ प्रकाश चौरसिया जब रात को खाना खाकर टहल रहे थे। उसी बीच घर आते समय लाल रंग की कार से दाऊद उर्फ गोलू ने तीन बार बैककर कार ऊपर चढ़ा दिया। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। इस मामले की विवेचना बूढ़नपुर के सीओ किरनपाल सिंह द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी को रविवार की रात्रि में गिरफ्तार किया गया है।
इनसेट–
आरोपी पर दर्ज हैं छः गंभीर मुकदमें
अतरौलिया (आजमगढ़)। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम को सूचना मिली की आरोपी भदौरा बाजार के पास है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही आरोपी की वेस्ट बंगाल नंबर की लाल टाटा टियागो कार को भी सीज कर दिया गया। आरोपी पर छः गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। इस घटना को लेकर अतरौलिया के लोगों में काफी गुस्सा था। दो समुदायों के बीच का मामला होने के कारण आरोपी के घर के बाहर पीएसी तैनात की गई थी। घायल के भाई आरोपी का एनकाउंटर किए जाने की बात कह रहे थे।
इनसेट–
दाऊद पर लगा जान लेने का आरोप
अतरौलिया (आजमगढ़)। घायल तेरस सोनकर ने बताया कि मेरे साथ ओम प्रकाश भी टहल रहे थे। इसी बीच बाजार का रहने वाले दाऊद पुत्र महमूद ने जान से मारने की नीयत से धक्का देकर गिरा दिया। धक्का लगने के बाद जब तेरस और ओम प्रकाश जमीन पर गिर पड़े तो दोबारा से गाड़ी को बैक करके चढ़ा दिया। इसी तरह से आरोपी ने 3 बार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिपोर्ट-आशीष निषाद