संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान के तहत थाना प्रभारी सरायमीर निहार नंदन कुमार के नेतृत्व में सरायमीर के पठान टोला निवासी आरोपित इरशाद कुरैशी पुत्र बुधन कुरैशी को डुगडुगी पिटवाकर जनपद की सीमाओं से चार माह के लिए निष्कासित किया गया। अपर जिला मजिस्ट्रेट संजय ओझा द्वारा 7 नवंबर को पारित आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई है। आरोपित को चार माह के लिए जनपद सीमाओं से बाहर रहने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सरायमीर निहार नंदन कुमार ने बताया कि आरोपित के ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव