फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह मुंडियार गांव में रविवार को वाहन साइड में खड़ा करने को लेकर ड्राइवर से विवाद हो गया। बीच बचाव करने गये मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल जी महराज को बनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
फूलपुर कोतवाली के मुंडियार गांव में स्थित मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल जी महाराज मंदिर में सोमवार से होने वाले विष्णु महायज्ञ की तैयारी को लेकर वाहन से मुंडियार ईदगाह के पास जरूरी सामान लेने निकले थे। ईदगाह के पास ड्राइवर वाहन को साइड में खड़ा किया और अनिल जी महराज सामान लेने लगे। इस बीच पीछे से कुछ मनबढ़ किस्म के लोग वाहन से आ गए और ड्राइवर से वाहन को खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। इस पर अनिल जी महराज बीच बचाव करने लगे। विरोध करने के दौरान चार लोगों ने अनिल जी महराज को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर कपड़े को फाड़ दिया। उन्हे दाहिने बांह में चोट लगी है। कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि महन्थ की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय