सुल्तानपुर में थार ने चार लोगों को रौंदा, दो महिलाओं सहित तीन की मौत

शेयर करे

चांदा थानाक्षेत्र में हुआ भयंकर और दर्दनाक हादसा

सुल्तानपुर (सृष्टि मीडिया)। जिले में चांदा थानाक्षेत्र में बुधवार को भयंकर हादसा हुआ। थार ने सड़क किनारे खड़े चार राहगीरों को रौंद दिया। जिसमें दो की मौके पर और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। गौरतलब रहे कि जिले के थाना चांदा क्षेत्र चांदा-कादीपुर रोड पर कुछ लोग सड़क के किनारे खड़े हुए थे। तभी तेज रफ्तार थार ने वहां खड़े चार राहगीरों को रौंद डाला। मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदा पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

दो अन्य घायलों को गंभीर हालत में डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया। यहां भी एक को डॉक्टर ने ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। उधर हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। सभी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद एसडीएम वंदना पांडे व थानाध्यक्ष चांदा मौके पर पहुंचे। हादसे में चांदा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी झब्बू (55), इसी थानाक्षेत्र के ग्राम अरसो निवासी सदीकुल निशा (40) पत्नी बाबू, एक अज्ञात (35) व अरसो गांव की सहीरुन निशा (65) पत्नी रोशन अली घायल हुए थे। जिसमें सदीकुल निशा और सहीरुन निशा की मौके पर मौत हो गई। जबकि प्रधान यादव उर्फ झब्बू (40) पुत्र स्व. सुखई यादव निवासी गोपालपुर चांदा ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा। वहीं दीपक पाण्डेय (24) उर्फ विष्णु दत्त निवासी रामपुर थाना चांदा को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

दोनों महिलाएं फुटपाथ पर उपला बना रही थी

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना कादीपुर रोड पर ईसीपुर गांव के पास की है। दोनों महिलाएं सड़क किनारे फुटपाथ पर उपला बना रही थीं। थार बाइक चालक और साइकिल चालक को रौंदता हुआ पहुंचा और महिलाओं को रौंदकर फरार हो गया। दोनों महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बाइक चालक की अस्पताल में मौत हो गई। साइकिल सवार को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है। डीएम​​​​​​​ जसजीत कौर ने बताया कि घटना करने वाले व्यक्ति को ढूंढा जा रहा है। डिटेल तैयार कराया जा रहा है। मृतक के परिवार को जो भी लाभ मिल सकता है उसका प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम थार गाड़ी को पकड़ने में लगी है, जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *