लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सुखदेव पहलवान स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को अंतर स्कूल जिला फुटबॉल बालक प्रतियोगिता में ठाकुर वासुदेव सिंह इंटर कॉलेज मिरवां निहोरगंज की टीम ने सेमी फाइनल मैच में प्रतिभा निकेतन स्कूल आजमगढ़ को 6-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। तत्पश्चात खेले गए फाइनल मैच में ठाकुर वासुदेव सिंह इंटर कॉलेज के खिलाड़ी आदित्य विश्वकर्मा ने एक गोल, वैभव यादव एक गोल, हर्षित यादव 2 गोल, दीपक कुमार एक गोल और सचिन ने 2 गोल करके सेंट जेवियर्स स्कूल आजमगढ़ की टीम को 7-0 से पराजित कर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। संजय यादव, प्रबंधक चंद्रभान सिंह मोनू, प्रधानाचार्य राजेश सिंह, उप प्रधानाचार्य हरिशंकर सिंह, समन्वयक अंकुर मिश्रा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। संजय यादव, डा.राजेश यादव, राजेश मौर्य, डा.उमेश ने खिला़ड़ियों का मार्गदर्शन किया और जीत में अहम भूमिका का निर्वहन किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद