हाइवे से खेतों तक बेसहारा पशुओं का आतंक

शेयर करे

मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले भर में बेसहारा पशुओं का इस तरह आतंक है कि यह पशु खेतों में घुसकर किसान की फसल उजाड़ रहे हैं, हाइवे पर हादसे का कारण बनते हैं। आएदिन हादसे हो रहे हैं। इनको पकड़कर गोशाला भेजवाने के जिम्मेदार पशुपालन विभाग लापरवाह बना हुआ है जिससे किसान से लगायत राहगीर परेशान हैं।
हाइवे पर घूम रहे ये बेसहारा पशु हादसे का कारण बन रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह बेसहारा पशु खेतों में घुसकर फसल चौपट कर रहे हैं। इन्हें भगाने किसान खेतों में पहुंचता है तो यह उन पर हमला कर देते हैं। खेतों में इनकी रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों की परेशानी अब हद से ज्यादा बढ़ गई है। फसल रखाने के लिए रात जागकर काटनी पड़ रही है। इसके बावजूद भी पशुओं को रोक पाना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि हाइवे पर विचरण करते ये बेसहारा पशु हादसे का कारण बन रहे हैं। इन्हें पकड़कर गोशाला भेजने का काम नहीं हो रहा है, जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ठेकमा आलोक सिंह ने बताया कि हर समय बेसहारा पशुओं को पड़कर गोशाला भेजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *