दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। न्यू हीरोज क्लब कप एनएचसीसी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का श्रीमती शान्ती देवी व दुर्गा प्रसाद चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इण्टर कालेज लालगंज परिसर मे दस दिवसीय आयोजन किया गया है।
राज्य स्तरीज इस टूनामेण्ट का उद्घाटन गुरुवार को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, दुर्गा प्रसाद गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। स्थानीय नगर पंचायत स्थित एनएचसीसी कप (न्यू हीरोज क्रिकेट क्लब कप) राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आजमगढ व अम्बेडकर के बीच खेला गया। जिसमें अंबेडकर नगर की टीम में आजमगढ़ की टीम को पराजित करते हुए उद्घाटन मैच जीत लिया। राज्य स्तरीय क्रिकेट टूनामेण्ट मे हसन इलेवन सिवान बिहार, सैम्पियन क्लब हरियाणा, रायल समस्तीपुर बिहार, डेलही, यूसीपीएल मथुरा, पुलिस लाइन जौनपुर, जाहिद एकेडमी वाराणसी, मेहरा क्रिकेट एकेडमी प्रयागराज, एपी क्रिकेट क्लब सन्तकबीर नगर सहित अन्य टीमें प्रतिभा कर रही हैं। मैन ऑफ द मैच दिव्य प्रकाश को घोषित किया गया। इससे पूर्व आजमगढ़ की टीम ने बैटिंग करके 76 रन बनाये थे। अंबेडकर नगर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच आसानी से जीत लिया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव, अरविन्द गुप्ता, नीरज गुप्ता, अनुराग गुप्ता उर्फ प्रिन्स, पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय, ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू, विनोद राय, प्रबंधक एनएचसीसी, दीनदयाल बरनवाल अध्यक्ष, मोहन्ती सोनकर, डाक्टर राहुल राय, सुबाष यादव, सूरजीत यादव डैडू, सुधीर बरनवाल, डाक्टर प्रान्शू राय, चन्दन मिश्रा, सुशील पाण्डेय, अरविंद, रजनीकान्त त्रिपाठी, संचित चौहान आदि उपस्थित रहे। मैच के दौरान हजारों की संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *