दस दिवसीय अभिनय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील लालगंज के भीरा चौराहा स्थित कान्हा कॉम्प्लेक्स में निधि सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के द्वारा आयोजित 10 दिवसीय अभिनय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सोनकर तथा लालगंज व्यवसाई कपीस सोनी द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर विजय सोनकर ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन पहली बार तहसील लालगंज में आयोजित की गई है। इस क्षेत्र के संस्कृति विकास में काफी मदद मिलेगी। व्यवसायी कपीस सोनी ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए इस तरीके की कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर होना अति अनिवार्य है जिससे हमारे बच्चे इस विधा में भी अपनी पहचान बना सकते हैं। कार्यक्रम निर्देशक व रंगमंच अभिनेता सुजीत अस्थाना मूल रूप से तरफ़काजी लालगंज के रहने वाले हैं जो पिछले 18 वर्षों से भारतीय रंगमंच में बतौर अभिनेता निर्देशक कार्य कर रहे हैं बतौर रंगमंच अभिनेता भारत के लगभग सभी बड़े नाट्य महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने के बाद अपने तहसील लालगंज में क्षेत्र के युवाओं और बच्चों के व्यक्तित्व विकास तथा रंगमंच के क्षेत्र में अगली पीढ़ी को जोड़ने के लिए एक नई पहल शुरू की है कार्यशाला में बच्चों की उपस्थिति इस बात को दर्शाती है कि क्षेत्र के बच्चे अपनी पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ संगीत कला साहित्य के प्रति भी जागरुक हो। यह एक सांस्कृतिक विकास के अच्छे संकेत है। इसी क्रम में आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी सुजीत अस्थाना के आभारी हैं। जो बच्चों के मानसिक विकास तथा रंगमंच की विधा और इस कार्य क्षेत्र में नौकरी की संभावनाएं भी हैं। पढ़ाई और मौसम की विषम परिस्थितियों के बावजूद भी बच्चों का उत्साह इस बात को दर्शाता है कि बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस तरीके की गतिविधियों प्रति जागरुक है। अभिनय कार्यशाला के मुख्य सहयोगी धीरज कश्यप, संदीप श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, विश्वजीत अस्थाना, राज श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत प्रजापति हैं। उद्घाटन समारोह मुख्य रूप से धर्मेंद्र सोनकर, संदीप कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार सोनी, विनय सिंह डॉ. शिवराम प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *