अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी के पास दर्शनार्थियों को लेकर आ रहा एक आटो खाईं में पलट गया। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
अहिरौला थाना क्षेत्र के भोगैचा गांव निवासी शंकर विश्वकर्मा अपने टेंपो से घर के लोगों को लेकर बसखारी स्थित दरगाह दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अतरौलिया छितौनी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर टेंपो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। टेंपो में सभी सात लोग सवार थे जिसमें अधिकतर महिलाएं थी। सभी घायलों को नजदीकी सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायलों में मुख्य रूप से सीता विश्वकर्मा 65 वर्ष पत्नी चंद्रभान निवासी भोगैचा थाना अहिरौला, ऑटो चालक शंकर विश्वकर्मा 65 वर्ष पुत्र लाल बहादुर निवासी भोगैचा, अनीता विश्वकर्मा 35 वर्ष पत्नी बृजभान निवासी भोगैचा अहिरौला के बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद