भक्ति के रंग में रंगे देवालय, गूंजी रामायण की चौपाई

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर गुरुवार को जिले के देवालय रामायण की चौपाई से गूंज उठे तो वहीं आध्यात्म पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को प्रभावित किया। हनुमान मंदिर शाहगढ़, हनुमानगढ़ी मंदिर सोनौरा जमुवारी, ठाकुरबाड़ी हनुमान मंदिर हरिहरपुर, भंवरनाथ हनुमान मंदिर, राम-जानकी मंदिर अरया फत्तेपुर, हनुमानगढ़ी मंदिर कप्तानगंज, राम-सीता मंदिर करतालपुर, दत्तात्रेय मंदिर गौसपुर, हनुमान मंदिर चेकपोस्ट, रानी की सराय आदि स्थानों पर लोगों को वाल्मीकि जयंती का अहसास कलाकारों ने कराया।
शासन द्वारा दिए गए निर्देश, जिलाधिकारी के आदेशानुसार महर्षि वाल्मीकि जयंती पर महर्षि वाल्मीकि से सम्बन्धित चयनित स्थलों/मंदिरों आदि पर वाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए 8, 12 अथवा 24 घंटे का वाल्मीकि रामायण पाठ, भजन-कीर्तन आदि भक्तिमय कार्यक्रम स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *