आस्था का केंद्र है माता अष्टभुजी देवी का मंदिर

शेयर करे

मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील परिसर से लगभग 5 किलोमीटर दूर माता अष्टभुजी देवी का मंदिर नगर पंचायत मार्टिनगंज के महुजा गांव में स्थित है। यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। बताया जाता है कि यह मंदिर लगभग 800 वर्ष पुराना है।
इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां जो भी व्यक्ति अपनी मन्नत श्रद्धा विश्वास के साथ माता के समक्ष प्रस्तुत करता है। माता उसकी इच्छा पूरी करती है। मंदिर के पुजारी पंडित गिरजा प्रसाद पाठक ने बताया कि आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद आदि से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है वे दर्शन कर प्रसाद चढ़ाते हैं। इतना ही नहीं इस मंदिर परिसर में रविवार और मंगलवार को मेला जैसा दृश्य रहता है। भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है। नवरात्रि के महीने में काफी भीड़ रहती है। लोग दर्शन करने के लिए लंबी कतार लगाते हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहता है। लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में पत्थर लोग पलट कर चले जाते हैं और रेलिंग में रक्षा बांधते हैं। मन्नत पूरी हो जाने के बाद आकर पत्थर पलटते हैं रक्षा खोल देते हैं। माता के चरणों में पूरी हलवा चढ़ाते हैं। जो भी हो यह शक्तिपीठ क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान है यहां जो भी मांगा जाता है, माता उसे अवश्य पूरी करती हैं।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *