माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को अहरौला थाना परिसर में आगामी पड़ने वाले त्योहारों को लेकर शांति कमेटी की बैठक की गयी जिसमें क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों से तहसीलदार अरूण वर्मा, सीओ किरणपाल सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने संवाद स्थापित किया, हल्के के सभी उपनिरीक्षक बैठक में शामिल रहें।
तहसीलदार अरूण वर्मा ने होली के दहन से संबंधित कोई समस्या हो तो तुरंत अवगत कराने को कहा, सीओ किरणपाल सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों का पालन हो। थानाध्यक्ष ने कहा कि खास कर डीजे संचालन भी दो साउंड से ज्यादा न रखें अन्यथा बड़ी कार्यवाही होगी सभी डीजें संचालकों को नियम की नोटिस भी दी जायेगी। बैठक में होली के दिन ही जुमे की नमाज भी होनी है थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के संभ्रांत वर्ग व सभी समाज से दोनों समुदाय अपने अपने त्योहारों को भाई चारगी के साथ मनायें जलूस आदि के लिए पूर्व निर्धारित रास्ते का ही प्रयोग करें खासकर माहुल नगर पंचायत के लोगों से अपील की कि माहुल में जहीरीली शराब का कहर आज भी लोगों के जेहन में है सभी जनप्रतिनियों से सुझाव मांगा। मौके पर प्रधान सच्चिदानंद मोदनवाल, इन्द्रशेखर उपाध्याय, संजय पांडेय, मुसीर अहमद,सुहेल अहमद, हरिश्चंद्र यादव, मैनूद्दीन, वीरेंद्र कुमार,उधम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह