बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी उमाशंकर ने प्रेस वार्ता में बताया कि बार एसोसिएशन बूढनपुर की चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है जिसमें 9 दिसंबर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक नामांकन किया जाएगा। 13 दिसंबर को मत पत्रों की जांच व वापसी की जाएगी। मतदान 22 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक चलेगा। इसी दिन मतगणना 2.30 से की जाएगी। इस मौके पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष निर्मल लाल श्रीवास्तव, सदस्य मिथिलेश सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, मंत्री योगेंद्र नाथ यादव, सूर्य प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री जगत नारायण तिवारी, रामहित शर्मा, पंकज कुमार श्रीवास्तव, बलराम यादव, सुभाष पांडे, उपेंद्र पाठक, भूपेंद्र, सौरभ श्रीवास्तव, ईश्वर प्रताप सिंह, शीतला प्रसाद चौबे, डब्लू चौबे, भैरव यादव, सुभाष चौबे, सुरेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र, राजकुमार, वीरेंद्र यादव, जयप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह