पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बढ़ती ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन ने बाजार वासियों और राहगीरों के लिए अलाव जलवाया। सगड़ी तहसील अंतर्गत पटवध सरैया बाजार में सगड़ी तहसील के उप जिलाधिकारी नरेंद्र गंगवार ने बढ़ती ठंड को देखते हुए तहसील के समस्त लेखपालों को अलाव जलाने के लिए निर्देशित किया। उसी के तहत पटवध कौतुक के लेखपाल शैलेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पटवध सरैया बाजार में अलाव जलाया गया। जलाए गए अलाव से बाजार के दुकानदारों और राहगीरों को ठंड से काफी राहत महसूस हुई।
रिपोर्ट-बबलू राय