फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र व पवई ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बहाउद्दीनपुर निवासी पवन कुमार पुत्र श्याम देव ने एसडीएम फूलपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर वर्षाे पुराने आबादी से होकर जाने वाले रास्ते पर विपक्षी द्वारा अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए रास्ता से अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी रास्ते पर वर्ष 2022 में विधायक निधि से इण्टरलाकिंग का कार्य भी स्वीकृत है और कार्य भी कराया गया है। मात्र पचीस फिट रास्ते पर दबंग कार्य नहीं होने दे रहे हैं। पीड़ित पवन ने बताया कि 10 अप्रैल 2019 से अब तक जिलाधिकारी सहित ब्लाक, तहसील में छः बार प्रार्थना पत्र दिया, अधिकारियों द्वारा जांच कराई गयी। जांच में अतिक्रमण सही पाया गया। पुलिस व राजस्व टीम ने अतिक्रमण मुक्त भी कराया। मगर दबंग पुनः अतिक्रमण कर लेते हैं जिसकी वजह से आज तक इण्टरलाकिंग का कार्य पूर्ण नहीं हो सका। प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही के लिए अधिकारी कर्मचारी पहुचते है पर विपक्षी येनकेन प्रकारेण झूठ बोलकर समय ले लेते हैं जिसके कारण दर्जनों बार प्रार्थना पत्र देना पड़ता है। पुनः एक बार पवन को झटका लगा जब सूचना मिली कि एसडीएम का स्थान्तरण लालगंज तहसील के लिए हो गया है। निराश पवन ने समाचार पत्रों के माध्यम से उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवरुद्ध रास्ते को मुक्त कराकर इंटरलकिंग कार्य पूर्ण कराने की मांग की है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय