लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चंद्रभानपुर छावनी के पास रविवार को ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रेफर कर दिया गया जिसका वाराणसी में उपचार चल रहा है जहां हालत गंभीर बनी हुई है। विदित हो कि मेहनाजपुर नेवादा (कटौली) गांव निवासी 15 वर्षीय अजीत कुमार घर से बाल कटवाने के लिए चंद्रभानपुर (छावनी) गया था। सड़क पार करते समय पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसका पैर कुचल गया। उसे लालगंज स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद