पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध कौतुक निवासी रितेश गुप्ता 17 वर्ष पुत्र संजय गुप्ता अपने घर में सोया हुआ था। सुबह लगभग चार बजे सर्प ने उसके हाथ में कई बार डंक मार दिया। जब उसकी नींद खुली तो देखा बगल में डंक मार कर सर्प बैठा हुआ है। तुरंत उसने शोर मचाना शुरू किया। परिजनों द्वारा उसे तुरंत इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां गंभीर अवस्था में डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। युवक कक्षा 12वीं का छात्र है।
रिपोर्ट-बबलू राय