गन्ने के खेत में मिला किशोरी का शव

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगूरगढ़ गांव के सिवान स्थित गन्ने के खेत से किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी ग्रामीण, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुँचकर जांच में जुट गयी।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के मंगूरगढ के सिवान स्थित गन्ने के खेत में किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सेल्हरापट्टी गांव निवासिनी के रूप में हुई। वही परिजनों का आरोप है कि लड़की गुरुवार को दोपहर से ही गायब थी। सूचना पाकर मौके पर एसपी अनुराग आर्य, एएसपी सिद्धार्थ तथा पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम पहुंची। लड़की के गायब होने की जानकारी के बाद गांव के लोगों ने टोली बनाकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। गुरुवार को खोजबीन करने पर युवती नहीं मिली, शुक्रवार की सुबह गांव वाले जब उसे खोजने निकले तो उसका शव घर से करीब आधा किलोमीटर दूर दूसरी ग्राम सभा मगूरगढ़ स्थित एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार सेल्हरापट्टी गांव में एक गन्ने के खेत से युवती का चप्पल और मौके से खून के छींटे मिले हैं और उसका शव दूसरी ग्राम सभा के गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या सेल्हरापट्टी गांव के गन्ने के खेत में की गई और शव लाकर दूसरी ग्राम सभा मगूरगढ़ में गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। लड़की के परिवार में उसकी अन्य तीन बहनें, भाभी और मां रहती हैं, पिता और भाई रोजी रोटी के लिए दिल्ली में रहते हैं। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर साक्ष इकट्ठा कर रही है। फॉरेंसिक टीम को इस घटना के कई सबूत हाथ लगे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मौके पर कई थानों की फोर्स व महिला पुलिस मौजूद रहे।
इनसेट-
घटना का होगा जल्द अनावरण, बख्शे नहीं जायेगे दोषी-एसपी
अतरौलिया आजमगढ़। घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 112 नंबर पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोरी का शव लाश मिला है जो सेल्हरा गांव की रहने वाली है। जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। एक जगह से चप्पल और दूसरी जगह से शव मिला शिनाख्त हो चुकी है। परिजनों द्वारा कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त किया गया है उनको हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जहां से काफी साक्ष्य इकट्ठा किये गये हैं। जो भी इस घटना में शामिल है वह बख्शे नहीं जाएंगे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *