नानी के साथ दवा लेने गए किशोर को पिकअप ने रौदा, मौत

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल एक्सप्रेस वें 203 पर बस से उतर कर पैदल आ रहे युवक को पिकअप ने रौद दिया, मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। युवक अपनी नानी को लेकर आजमगढ़ अस्पताल गया था। पोस्टमार्टम से युवक का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
अहरौला थाना के अतरडीहा निवासी प्रशांत मौर्य 18 वर्ष पुत्र स्व जगदीश मौर्य अपनी नानी को साथ लेकर आजमगढ़ अस्पताल दवा लेने के लिए गया था, वह बस से 203 फुलवरिया टोल प्लाजा के पास उतर गया। युवक अपनी नानी को लेकर पैदल आ रहा था कि अनियंत्रित पिकअप ने प्रशांत को रौद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। अम्बेडकर नगर की सीमा में मौत होने पर अम्बेडकर नगर की पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम से युवक का शव अहरौला थाना के अतरडीहा युवक के गाँव आने पर परिजनों में कोहराम मच गया। नानी के सामने नाती को मौत हो जाने से नानी के होश हवास उड़ गए। मृतक प्रशांत दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। माँ राधिका और बहन सुष्मिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *