आग से झुलसे किशोर की इलाज के दौरान मौत

शेयर करे

जहानागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाजार में मिठाई की एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जब तक लोग आग पर काबू पाते आग से 14 वर्षीय किशोर झुलस गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जहानागंज बाजार में मिष्ठान विक्रेता संतोष मोदनवाल बवाली मोड़ पर दुकान कर गुजर-बसर करते हैं। शनिवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते धू-धू करके सारा सामान जलने लगा जिससे सबकुछ जलकर खाक हो गया। इस दौरान 14 वर्षीय आदित्य बुरी तरह झुलस गया। उसे आनन-फानन में लोगों ने जहानागंज अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसका इलाज शहर के एक अस्पताल में किया जा रहा था। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनकर जहानागंज क्षेत्र के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
रिपोर्ट-संतोष यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *