बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बछउर खास निवासी 16 वर्षीय अनिकेत पुत्र विनोद विश्वकर्मा बुधवार की शाम से लापता है। अनिकेत शाम तीन बजे अपने घर से बिलरियागंज जाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। परिजनों के अनुसार, उन्होंने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन अनिकेत का कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में उसकी मोटरसाइकिल बिलरियागंज के पुराने चौक पर खड़ी मिली, लेकिन अनिकेत का कुछ पता नहीं चला। मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। अनिकेत के अचानक लापता हो जाने से परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से बेहद परेशान हैं। थानाध्यक्ष सुनील दूबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्रा