स्नान करते समय नदी में किशोर डूबा, तलाश जारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली क्षेत्र के एकलव्य घाट पर सोमवार की सुबह साथियों के साथ तमसा नदी में स्नान करते समय सिधारी थाना के कटघर निवासी 13 वर्षीय राजेश प्रजापति डूब गया। उसके साथ स्नान कर रहे अन्य साथी बाहर निकल आए। गोताखारों की टीम किशोर की तलाश में जुटी थी।
छोटे लाल प्रजापति का पुत्र राजेश प्रजापति गांव के अपने तीन अन्य साथियों के साथ तमसा के एकलव्य घाट पर स्नान करने गया था। एकलव्य घाट पर नदी में तीन साथी नहा रहे थे। इसी बीच राजेश तेज पानी की धार में फंसकर बहने लगा। यह देख उसके साथी हो हल्ला मचाते हुए नदी से बाहर निकल गए, तब तक वह पानी की तेज धार में बहते हुए काफी दूर चला गया था। किशोर के डूबने की सूचना पर स्वजन संग बड़ी संख्या में उसके गांव के लोग पहुंच गए। उसकी तलाश में स्थानीय गोताखोर लग रहे। सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों व नाव से काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने पीएसी के गोताखारों को भी बुलाया। देर शाम तक शव की तलाश में गोताखोर लगे रहे, तो वहीं परिवार के लोग बेहाल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *