अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार की शाम लगभग 7.30 बजे थाना क्षेत्र के जमीन नंदना के समीप सड़क पर अचानक किसी जानवर के आ जाने से चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में ले लिया। दुर्घटना के समय युवक शादी समारोह से घर लौट रहा था।
प्रियांशु चौबे 17 वर्ष पुत्र प्रमोद चौबे निवासी संगहापुर, राजे सुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर अपनी मौसी के घर से अंबेडकर नगर के जलालपुर एक शादी समारोह में गया था। रात को लगभग 7.30 बजे घर वापस आ रहा था कि थाना क्षेत्र के जमीन नंदना (मांझीपुर) के समीप किसी जानवर के टकरा जाने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और खाई में पलट गई जिसमें प्रियांशु चौबे की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। एक अन्य सवार अजय शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको नजदीकी सौ शैय्या अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मृतक प्रियांशु चौबे दो भाइयों में सबसे छोटा था वही बड़ा भाई दिव्यांग है। मृतक के पिता प्रमोद चौबे पैरालिसिस से पीड़ित हैं। प्रियांशु चौबे ही इकलौता घर की देखभाल करने वाला युवक था जिसके ऊपर घर की जिम्मेदारी थी, वह भी काल के गाल में समा गया। मृतक के पास दो बहने भी हैं। पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद