पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत बघेला मोहल्ले में एक किशोर की पोखरे के पास खेलते समय अचानक पोखर में चले जाने से मौत हो गई।
बिलरियागंज के बघेल मोहल्ला निवासी पंकज का बेटा अरुण कुमार 8 वर्ष घर से निकलकर पोखरे के पास कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक पोखरे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। साथ में खेल रहे बच्चे वहां से भाग निकले। घटना की सूचना लगभग एक घंटे बाद परिजनों को मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिलरियागंज थाने की पुलिस ने पोखरे से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिए। मृतक अपनी बहन का इकलौता भाई था।
रिपोर्ट-बबलू राय