लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव में नदी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव निवासी संतोष यादव का पुत्र कुनाल यादव 17 वर्ष सोमवार की शाम नदी के किनारे भैंस चराने के लिए गया था। इसी बीच भैंस नदी की तरफ जा रही थी। उसे हांकने के चक्कर में कुनाल का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। भैंस चरा रहे अन्य ग्रामीणों की सूचना पर परिजन आनन-फानन वहां पहुंचे और नदी में कुनाल की तलाश शुरू की गई। लगभग दो घंटे के मशक्कत के बाद कुनाल के शव को नदी से बाहर निकाला जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुनाल की मौत से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाईयो में बड़ा था।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद