टीम संकल्प ने रक्तवीर मनीष सोनी का किया स्वागत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत निवासी रक्तबीर मनीष सोनी का अयोध्या धाम में केरल के पूर्व राज्यपाल के हाथों सम्मानित होकर घर पहुंचते ही टीम संकल्प के सभी सदस्यों ने जोरदार स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बरन चौक पर सोमवार देर शाम मनीष सोनी का लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। यह सम्मान मनीष सोनी द्वारा किये गए सराहनीय कार्य रक्तदान के लिए दिया गया है।
अतरौलिया निवासी मनीष सोनी को श्रीराम की नगरी अयोध्या मे राम कृष्ण सेवा फाउण्डेशन व मेजर ध्यानचनंद खेल उत्थान समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से संस्थाओं, रक्तवीरों व समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजक आकाश गुप्ता व चयन समिति द्वारा चयनित किया गया था। जिसमंे राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने सम्मानित किया। मनीष सोनी ने बताया कि मानव संकल्प सेवा संस्था निफा द्वारा सम्मानित किया गया है। आजमगढ़ मानव सेवा संस्था ब्लड बैंक का अध्यक्ष व निफा का महासचिव हूं। 6 वर्षों से संस्था से जुड़ा हूं यह मेरा सम्मान नहीं बल्कि पूरे नगर वासियों का सम्मान है। मैं स्वयं 27 यूनिट रक्तदान किया हूं और सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि सभी रक्तदान करें इससे कुछ नहीं होता है।
टीम संकल्प के नवनीत जायसवाल ने कहा कि हमारे युवा वर्ग के लोगों ने मिलकर कोविड़ काल में ही संकल्प नामक ट्रस्ट की स्थापना की जिससे हम सभी ने कोविड से लेकर अब तक लोगों की मदद कर राहत पहुंचाने का कार्य किया है। प्रवेश कसौधन ने बताया कि टीम संकल्प का उद्देश्य ही लोगों की मदद करना है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र जायसवाल, नवनीत जायसवाल, अमित जायसवाल, रजत गुप्ता, सुमित कुमार गुप्ता, अरविंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *