अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के मुंडेरा ग्राम पंचायत निवासी भैरवनाथ द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास में अपात्रों को पात्र बना कर आवास देने का काम किया गया है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ नए नाम जोड़ने का काम किया गया है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी को गांव में भेजकर जांच कराई गई।
भैरवनाथ द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्रार्थना पत्र दिया गया था। जांच करने पर 48 लोगों का नाम आवास प्लस सूची से काटकर 24 लोगों का नाम पात्रता सूची में शामिल किया गया। जो 24 लोगों के नाम की आवास प्लस की सूची प्राप्त हुई है। कुल आवास प्लस पात्रता सूची 89 है जिसमें 11 लाभार्थियों को आवास दिया गया है। भैरवनाथ द्वारा पूर्व के ग्राम सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया कि आवास योजना के नाम पर भारी अनियमितता बरती गई है। अपात्र लोगों को आवास दिया गया है जिनके पास पक्का मकान भी है तथा एक ही घर में अलग-अलग नाम से कई आवास आवंटित किया गया है। भैरवनाथ द्वारा सात बिंदुओं पर जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट नामित नोडल अधिकारियों द्वारा शासन को प्रेषित की जाएगी। जांच के दौरान नोडल अधिकारी डॉ.गगनदीप सिंह, हरीनाथ शर्मा, एडीओ एजी अली अहमद, ग्राम सचिव राजकुमार तथा शिकायतकर्ता भैरवनाथ व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद