आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अगस्त क्रांति के दिन 9 अगस्त को डीएवी डिग्री कालेज के मैदान से अपराह्न तीन बजे से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल जुलूस डीएवी डिग्री कालेज से होते हुए रैदोपुर चौराहा, सदर तहसील होते हुए कलेक्ट्रेट तक जाएगा जहां मुख्यमंत्री को संबोधित 23 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार