रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को हुई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने राजेन्द्र यादव को संघ का जिला कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता जताई। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 15 नवम्बर को लखनऊ के ईको गार्डेन पार्क में धरना प्रदर्शन पर चर्चा हुई जिसमे 50 शिक्षकों की ब्लाक से भागीदारी का निर्णय हुआ। इस दौरान कृपाशंकर राय, सुरेन्द्र यादव, आयशा खान, आनंद सिंह, रामप्रकाश, सुधा पांडेय, राकेश सिंह, गुलाब यादव, लक्ष्मीकांत मिश्रा, सच्चिदानंद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा