आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में रविवार को जनपदीय कार्य समिति एवं समस्त विकास खण्ड के अध्यक्षत्र मंत्री, कोषाध्यक्ष की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में विद्यालयों के मर्जर, पेयरिंग, बीएलओ ड्यूटी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गलत ढंग से निलम्बित किये गये शिक्षकों का मुद्दे पर चर्चा की गयी।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा गलत सर्वेक्षण के आधार पर मानक के विपरीत मर्जर, पेयरिंग किया गया। फर्जी शिकायत के आधार पर बीएसए द्वारा गलत निलम्बन किया जा रहा है। शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम विद्यालयमर्जर, पेयरिंग के सिद्धान्ततः विपरीत है परन्तु शासन के नवीनतम दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय मर्जर होना चाहिए और एक सूची भी प्रकाशित होनी चाहिए। यदि तत्काल शासनादेश के नवीनतम दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय मर्जर, पेयरिंग निरस्त नहीं किया गया तो संघ आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
इस अवसर पर राजेंद्र यादव, अनिल सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, वन्दना सिंह, सरोज यादव, जयशंकर सिंह, अजय सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, संतोष राय, केदारनाथ वर्मा, वकील मौर्य, पुरन्दर यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार