आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर में लर्निंग स्टाइल एण्ड ऐक्टिव लर्निंग पर टीचर्स के लिए टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन तरन्नुम खानम एवं प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने एमबीडी ग्रुप अशोका द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर, विशेषज्ञ रीति मलहोत्रा का स्वागत करते हुए किया। रीति मलहोत्रा ने 75 अध्यापकों को विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में केंद्र सरकार ने शिक्षकों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया है ताकि प्रत्येक विद्यालय के अध्यापक प्रशिक्षित होकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपनाते हुए छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करें। सीपीएस जाफरपुर में बीते 29 दिसम्बर को एवं मुबारकपुर में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। रविवार को सीबीएसई बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा आईपीएस पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर को ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है जहां जनपद के सभी सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं उनके आईटी विशेषज्ञ इस ट्रेनिंग में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रशिक्षण सीबीएसई बोर्ड की जनपद कोआर्डिनेटर प्रधानाचार्या रेखा सिंह द्वारा कराया जायेगा। इस मौके पर प्रबंधक नवाज अहमद खां, एमबीडी ग्रुप अशोका के मो.जीमल, मो.सोएब एवं अध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रामचन्द्रर /ज्ञानेन्द्र कुमार