आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने सोमवार को कोयलसा और तहबरपुर ब्लाक के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया व कमियां पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए। इसी दौरान एक विद्यालय पर जब अध्यापक पढ़ाने की बजाय बात करते हुए मिले तो उन्होंने कड़ी फटकार लगाई।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव पाठक सोमवार को कोयलसा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय विष्टारा पर सुबह 10 बजे पहुंच कर निरीक्षण किए। इस दौरान विद्यालय की ढेर सारी कमियों को दूर करने हेतु इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्यम सिंह यादव को निर्देशित किए। बीएसए ने बच्चों को प्रतिदिन होमवर्क देकर चेक करने, समय सारणी के अनुसार घण्टे बजाने के साथ क्लास चलाने, पुराने व टूटे ब्लैकबोर्ड की जगह ग्रीन बोर्ड या व्हाइट बोर्ड लगाने, नई चटाई खरीदने, रंगाई-पुताई कराने, शौचालय की मरम्मत कराने एवं बरसात में गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सफाई के साथ दवा छिड़काव कराने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय का भ्रमण कर स्थितियो को देखा और एमडीएम मेन्यु के अनुसार बनाने को कहा।
इसी क्रम में जब बीएसए इसके ठीक पहले सुबह 9.15 बजे तहबरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खास बेगपुर का निरीक्षण पर पहुंचे तो कुछ अध्यापक कक्षा में पढ़ाने की बजाय बात कर रहे थे जिस पर बीएसए ने कड़ी फटकार लगाई। इंचार्ज प्रधानाध्यापक घनश्याम को कैम्पस सफाई हेतु निर्देशित करने के साथ समय सारणी से कक्षा संचालन हेतु रिंग बेल लगाने का सुझाव दिया। यहां पर कुल 102 नामांकन के सापेक्ष 70 बच्चे उपस्थित रहे। बीएसए कोयलसा के ही प्राथमिक विद्यालय दशवंतपुर का 9.30 बजे निरीक्षण किये जहां पर शिक्षण कार्य उत्तम रहा। उन्होंने प्रधानाध्यापक मनोज सिंह को समय सारणी के सुचारू रूप से संचालित करने हेतु रिंग बेल लगाने का सुझाव दिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल