आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (फुपुक्टा) के निर्देश के क्रम में बायोमेट्रिक उपस्थिति, पुरानी पेंशन, विज्ञापन 47 के शिक्षकों के स्थायीकरण, पीएचडी इन्क्रीमेंट, फीडर कैडर का लाभ आदि 24 सूत्री मांगो को लेकर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के शिविर कार्यालय डीएवी पीजी कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर एस जेड अली जिम्मी के नेतृत्व में आजमगढ़ और मऊ ज़नपद के डिग्री कालेज के शिक्षकों ने भारी बारिश के मौसम में भी बहुसंख्य उपस्थिति के साथ धरना दिया।
धरने का संचालन करते हुए शिक्षक संघ महामंत्री प्रो.इंद्रजीत ने 24 सूत्री मांगो पर विस्तार से सभी को अपने विचार प्रकट करने का अवसर दिया। धरने को प्रो.देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रो.गीता सिंह, ज़रार अहमद, डॉ.प्रवेश कुमार सिंह, प्रो.अजित प्रसाद राय, डॉ.दिनेश कुमार सिंह, डॉ.मनोज द्विवेदी, प्रो.अखिलेश कुमार, डॉ.जयराम यादव, डॉ.राजीव त्रिपाठी आदि शिक्षकों ने भी सम्बोधित किया। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों संयुक्त मंत्री मनमोहन लाल विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह ने भी अपने विचार रखें।
अध्यक्ष प्रो.जिम्मी ने कहा कि यदि हमारी मांगो को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो शीघ्र ही हम बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे। अध्यक्ष ने आजमगढ विश्वविद्यालय में भी हो रही है भारी अनियमिताताओं पर प्रश्न उठाया और कहा कि यदि कुलपति संघ की मांगो के अनुरूप विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार किया तो हम विश्वविद्यालय की तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ पुनः धरने पर बैठेंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार