आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने गुरूवार को 6 सूत्री मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बालकेश दूबे तथा संचालन जिलामंत्री साकेत चतुर्वेदी ने किया। जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि शंभू यादव ने ज्ञापन प्राप्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुरोध पर धरने को आगामी दस दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
प्रांतीय मंत्री शैलेश राय ने कहा कि प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह तथा शिक्षक ओम प्रकाश यादव का निलम्बत तत्काल समाप्त किया जाय। जिलाध्यक्ष बालकेश दूबे तथा जिला मंत्री साकेत चतुर्वेदी ने कहा कि छः सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से यह स्पष्ट है कि हम पीड़ित अध्यापकों, कर्मचारियों के लिए सदैव संघर्ष किये हैं। संघर्ष का ही ााम है कि वंदना उपाध्याय का प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समाप्त कर दिया गया है तथा महराजगंज के भ्रष्ट प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो रही है। इसे पूरी तरह अंजाम तक पहुंचाया जायेगा। मंडलीय अध्यक्ष सुनील राय तथा मंडल मंत्री दिनेश सिंह ने भी धरने को संबोधित किया। इस मौके पर नागेंद्र कुमार, बलवंत सिंह, बलवंत श्रीवास्तव, दुर्गेश राय, ओम प्रकाश यादव, रूद्र प्रतापसिंह, रूपेश सिंह, आयुष राय, देवी प्रसाद, विनीत कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार