आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में सीबीएसई के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ रिसोर्स पर्सन हुमा वसीम एवं मानवी त्रिपाठी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय (वेन्यू डायरेक्टर) ने दीप प्रज्वलन से किया।
विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, निदेशिका स्वाति अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने कार्यशाला की प्रशिक्षिका को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र, छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। यह कार्यशाला कैपसिटी बिल्डिंग अन्तर्गत स्ट्रेस मैनजमेंट पर आयोजित थी। इस कार्यशाला में पूर्वांचल के विभिन्न विद्यालयो से 36 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि शिक्षण कौशल और अधिगम को दृष्टिगत रखते हुए सीबीएसई समय-समय पर अपने शिक्षकों के गुणवत्ता हेतु कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती हैं और शिक्षण तकनीकी को विकसित करने के उद्देश्य से शिक्षकों के लिए कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित कर रही है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार