फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्राथमिक विद्यालयांे पर कम नामंकन वाले विद्यालयो को दूसरे में मर्ज (पेयरिंग) के नाम पर विद्यालय बन्द किये जाने के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के नेतृत्व में ब्लाक के पदाधिकारियों ने लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज एवं विधायक प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव को ज्ञापन सौपा। सांसद ने शिक्षकों की आवाज को लोकसभा में उठाने का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव के नेतृत्व में फूलपुर, पवई, तहबरपुर, अहरौला, अतरौलिया ब्लाक के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियो ने पेयरिंग के नाम पर विद्यालय बन्द किये जाने के खिलाफ सांसद दरोगा प्रसाद सरोज एवं विधायक रमाकांत यादव के प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव को ज्ञापन दिया। सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि सरकार की नीति कर्मचारियों और जनता के खिलाफ है। इससे शिक्षक, रसोइयां और नौनिहाल बच्चांे के भविष्य के प्रति खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मामले को मैं लोकसभा में उठाऊंगा। समाजवादी शिक्षकों के साथ हमेशा खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष बृजनाथ यादव, लालधारी यादव, सूबेदार यादव, रमाकांत यादव, रघुबीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रभान यादव, राधेश्याम यादव, केशव लाल यादव, राजेश यादव, महेंद्र यादव, दीपक यादव, रिजवाना खातून, राम नारायण गुप्ता, जुबैर अहमद, धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय