आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में चल रहे 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राध्यापकों का धरना कुलपति द्वारा मान लेने तथा उन्हें 15 दिन के अंदर निस्तारण करने के आश्वासन के बाद प्राध्यापकों ने अपना आंदोलन वापस लिया तथा परीक्षा में सहयोग का वादा किया।
21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रो.एसजेड अली जिम्मी के नेतृत्व में कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा से मिलकर लंबी वार्ता की। वार्ता के क्रम में सभी प्रमुख बिंदुओं पर सहमति बनी। परीक्षा पारिश्रमिक का भुगतान 15 दिनों में होना सुनिश्चित हुआ। को- करिकुलर में अनुत्तीर्ण छात्रों को पास मार्क कम कर प्रमोट करने की बात हुई। शिक्षक कल्याण कोष, खेलकूद परिषद, रोवर्स रेंजर्स आदि का समुचित गठन व संचालन शीघ्र प्रारंभ होगा। जो महाविद्यालय बिना प्रयोगात्मक परीक्षा रिजल्ट निकलवाए हैं उनकी पुनः परीक्षा होगी एवं जांच कर दोषियों को दंडित किया जाएगा। शिक्षक संघ कार्यकारिणी ने अपनी मांगें मान लिए जाने पर कुलपति, कुलसचिव एवं उपकुलसचिव को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल/ प्रमोद यादव