शिक्षकों का धरना पांचवें दिन भी रहा जारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर स्मिथ इण्टर कालेज अजमतगढ़ और जनपद के अध्यापकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पांच मई से चलाया जा रहा हैं। अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को 5वंे दिन भी संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवन्त निषाद की अध्यक्षता में जारी रहा।
धरने को सम्बोधित करते हुए कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवन्त निषाद ने कहा कि वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक की हठधर्मिता के कारण आज 5वंे दिन भी अध्यापक एवं कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर चिलचिलाती हुई धूप में बैठे हुए थे। उन्होनें कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बैठे हुए थे लेकिन जब उन्होंने देखा कि अब अध्यापक एवं कर्मचारी धरने पर बैठने जा रहे है तो वह कार्यालय से चले गये जिला विद्यालय निरीक्षक सच का सामना नहीं कर पा रहे हैं। उनके कार्यालय से जाते समय जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने पूछा कि आप कार्यालय में आयेंगे की नहीं तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ देर में आता हूॅ और शिक्षक कर्मचारियेां की जो लम्बित समस्याएं हैं उनका समाधान करूॅगा।
जिलाध्यक्ष इन्द्रसेन सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक के झूठ बोलने से आज जनपद के अध्यापकों और कर्मचारियों में बहुत काफी आक्रोश है और निर्णय लिया गया कि 10,11 व 12 मई को अवकाश के कारण कार्यालय बन्द है मंगलवार को धरना जारी रहेगा।
धरने में पंकज कुमार सिंह, बब्लू राम, उमेश सरोज, बाबूनाथ चौहान, दिवाकर सिंह, अतुल सिंह, महमूद इरफान, बाबू राम पाल, बेलाल अहमद, राजेश यादव, प्रकाश प्रजापति, लालसाहेब, राजकपूर मिश्र, लालचन्द कुमार, अखिलेश यादव सहित आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *